पार्षद योगेश के प्रयासों से हुआ हैंडपम्प निर्माण कार्य का शुभारम्भ

स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से मिलेगी निजात



नए हैंडपम्प निर्माण कार्य का शुभारम्भ  करते माननीय विधायक श्री गणेश जोशी पार्षद योगेश व अन्य। 


देहरादून। वार्ड नं० 9 आर्य नगर में कौशल प्रसाद स्कूल के निकट पानी की समस्या से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद योगेश योगी को समस्या से अवगत कराया और एक नया हैंडपम्प लगाने की मांग स्थानीय जनता द्वारा की गयी। पार्षद योगेश द्वारा समस्या के निराकरण हेतु माननीय विधायक श्री गणेश जोशी एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम से संपर्क कर जनता की समस्या से अवगत कराया एवं नया हैंडपम्प लगाने की मांग की गयी। बुधवार 08 जुलाई 2020 को नए हैंडपम्प के निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया है। पार्षद योगेश ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। नए हैंडपम्प निर्माण कार्य का शुभारम्भ माननीय विधायक श्री गणेश जोशी, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद योगेश योगी, डॉ. ओ.पी. कुलश्रेष्ठ, संदीप पटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षद संजय नौटियाल, कमल थापा, पायल वर्मा जेईई, अर्जुन सिंह, भजन आर्य, राकेश, सतपाल, राजीव, उमा, माला देवी, ममता कश्यप, राजू देवी, राम प्रसाद एवं आसपास के अन्य लोग मौजूद रहे।