अटल जी का अविस्मरणीय व्यक्तित्व
अटल जी का अविस्मरणीय व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी जनमानस के हृदय में बसे हुए हैं। अतः उनके परिचय की कोई आवश्यकता नहीं है। उनके विषय में अग्रसर होने से पूर्व कवि बिहारी का ये दोहा स्मृति पटल पर उभर आता - नर की अरू नल नीर की गति एकै कर जोई, जेतो नीचो वे चले तेतो ऊंचों होय॥ अर्थात मनुष्य तथा…